झांसी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल झांसी द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को उमेश गुप्ता जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनी (जीतू सोनी) की उपस्थिति एवं महानगर अध्यक्ष बृजबिहारी सोनी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से भेजा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किया जाना चाहिए क्योंकि भामाशाह ने महाराणा प्रताप को राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी सारी जमा धनपूंजी दान कर दी थी, भामाशाह की दानवीरता के किस्से आज भी संपूर्ण व्यापारी समाज को प्रेरणा देते हैं तथा उनकी प्रेरणा से ही हाल ही में कोविड काल के समय समस्त व्यापारी समाज ने अपने सेवा भाव को साकार करके दिखाया है।
इस दौरान प्रमुख रुप से नितिन सरावगी, पुनीत अग्रवाल, नरेश गुप्ता, मुकेश मारवाड़ी, कंचन आहूजा, श्रीमती उषा सेन, उषा सचान, रजनी गुप्ता, अनुज मुड़िया, जयकिशन प्रेमानी, प्रदीप त्रिपाठी, आदर्श गुप्ता, अरविंद तिवारी खेलार, अतुल किल्पन,राजेंद्र शर्मा , अनूप जैन रामजी गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, प्रभात सोनी, महेश डेंगरे,राकेश गुप्ता, गोपाल गंगवानी, प्यारेलाल यादव आदि उपस्थित रहे।