– हत्यारोपी मप्र से पकड़ा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

झांसी। जनपद के थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत करगुवां जी मंदिर के सामने खाली पड़े प्लाट में चादर में लिपटी आठ साल की मासूम की लाश रक्त रंजित हालत में मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर डीआईजी व एसएसपी समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गए। प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या की संभावना जताई जा रही है। पुलिस को क्षेत्र के ही फरार युवक पर वारदात को अंजाम देने का संदेह है। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कुछ ही घंटों में सफलता प्राप्त हो गई। पुलिस ने फरार आरोपी को मप्र से दबोच लिया। उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया है कि दतिया निवासी श्रमिक वंशकार परिवार झांसी के एक विवाह घर में काम करता है और झांसी के करगुवां जी क्षेत्र में किराए से रहता है। इस परिवार की आठ साल की लड़की हमेशा की तरह शनिवार को प्रात लगभग 6.30 बजे दूध लेने घर से निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। छानबीन के दौरान थोड़ी दूरी पर खाली पड़े प्लॉट के पास रास्ते पर खून के थक्के और थोड़ी दूर प्लाट पर चादर में लिपटी बच्ची की रक्तरंजित लाश दिखाई दी। यह देख कर परिवार वालों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने खून के धब्बों के आधार पर जब जांच की तो मार्केेट में बने एक कमरे तक खून के निशान मिले। पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़ा तो वहाँ बच्ची के कपड़े व खून से सना डंडा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि इस कमरे में एक युवक रहता है जो वहीं गौशाला आदि की रखवाली करता है। कुछ दिन पहले उसका भाई संदीप जैन भी वहाँ रहने आ गया था। घटना के वक्त संदीप की कमरे पर मौजूदगी के संकेत मिले हैं। काफी तलाश के बाद भी संदीप का पता नहीं चला। उसके फरार होने से लड़की की हत्या में लिप्त होने की संभावना प्रबल हो गई है। पुलिस द्वारा संदीप की तलाश शुरू कर दी गई। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में सामने आया है कि बालिका की हत्या करगुवा के पास बनी मार्किट में की गई थी। मार्केट को सील कर दिया गया है। आरोपी के घर से खून से सने कपड़े मिले हैं। डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर टीमें बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

इसके बाद आरोपी की तलाश में लगी पुलिस टीम को कुछ ही घंटों में सफलता प्राप्त हो गई। पुलिस की एक टीम ने आरोपी को मप्र से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को झांसी लाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। डीएम व एस एस पी ने बताया कि मृतका की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।