झांसी। झांसी के इलाइट चौराहे पर फार्मासिन्थ कंपनी द्वारा विटामिन डी पर जागरूकता अभियान चलाया और साथ ही लोगो एक महीने की विटामिन डी की दवा निशुल्क प्रदान की। बताया गया है कि कोविड जैसी गंभीर बीमारी में भी विटामिन डी इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है ये शरीर के लिए अति आवश्यक होता है इसकी कमी से ओस्टियोपोरोसिस, अस्थमा, बीपी, डिप्रेशन जैसी बीमारियां होती है। इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 3000 टेबलेट बाटी गई। जानकारी देते हुए बताया गया एक टेबलेट हफ्ते में एक बार खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और यह अब तक की सबसे सस्ती इम्युनिटी बूस्टर टेबलेट है। निःशुल्क दवा वितरण के अवसर पर उमेश शर्मा और कंपनी के एमआर दिनेश जैन मौजूद रहे।