झांसी। बुन्देलखण्ड कॉलेज झाँसी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो. एस.के. राय की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री राहुल द्विवेदी जी सदस्य सड़क सुरक्षा मंडलीय समिति ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को सरकार द्वारा गुड सेमेरिटन कहा गया है जिसमें एक निश्चित धनराशि से उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने विशेष तौर पर बताया कि जीवन अनमोल है और आप थोड़ी सी लापरवाही में इसे गवां देते हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस.के. राय नें स्वयंसेवकों को उदाहरण के साथ बताया कि कैसे आज की युवा पीढ़ी ने सड़क यातायात नियमों को दरकिनार कर दिया है। अत्यधिक स्पीड में वाहन चलाते हुए अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं और इससे बचने के उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संगोष्ठी के पश्चात रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र यादव और आभार डॉ. नरेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. रामनारायण एवं कार्यक्रम अधिकारी संजीव शेखर सिंह सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।