झांसी। पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी द्वारा सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर आयोजित सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/अध्यक्ष सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में किया जा रहा है।
हॉकी प्रतियोगिता में आज खेले गए बालिका वर्ग के मैचों में एल0बी0एम0 हॉकी अकादमी ने ध्यानचन्द स्टेडियम को 9-1 से पराजित किया। वहीं महारानी लक्ष्मीबाई एकादश ने महादेवी वर्मा एकादश को 3-1 से हराया।
बालक वर्ग में जम्मनलाल शर्मा एकादश ने सुरजीत सिंह एकादश को 3-2 से मात दी, जबकि बलबीर सिंह एकादश ने एल0बी0एम0 अकादमी को 5-1 से हराकर जीत दर्ज की। इन प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। इस अवसर पर सुबोध खाण्डेकर, मुन्नालाल कुशवाहा, सतीशचन्द लाला, सुरेश भगौरिया सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।
फुटबॉल प्रतियोगिता में रेल कर्मचारियों की अंतर विभागीय स्व. कालीचरण फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत खेले गए मैच में जनरल एडमिन ने ऑपरेटिंग टीम को 2-0 से पराजित किया। जनरल एडमिन की ओर से ईरफान और अजय ने एक-एक गोल किया।
इस मैच के रेफरी रोहित, सहायक रेफरी वर्मा और राकेश रहे तथा टेबल पर विकास सक्सेना की भूमिका रही। इस अवसर पर मोहम्मद सईद, जितेन्द्र रायकवार सहित कई खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कल सुबह 9:00 बजे से सिक्स ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल तथा 10:00 बजे से अंतरविभागीय स्व. कालीचरण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रेल संस्थान ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके उपरांत प्रातः 11:45 बजे से पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित होगा।