Oplus_16908288

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे में अपरिहार्य अनुरक्षण कारणों से निम्नलिखित गाडियों के संचालन में निम्न अनुसार परिवर्तन किया जा रहा है –

रद्दीकरण
1. गाड़ी सं 12751 नांदेड-जम्मू तवी एक्स (यात्रा आरंभ तिथि अनुसार 29.8.25) को रद्द रहेगी I
2.गाड़ी सं 11077 पुणे जम्मू तवी एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ तिथि अनुसार 29.8.25) को रद्द रहेगी I
3.गाड़ी सं 12919 डॉ अंबेडकर नगर – श्री वैष्णो देवी धाम कटरा मालवा एक्स (यात्रा आरंभ तिथि
अनुसार 29.8.2025) को रद्द रहेगी I
4.गाड़ी संख्या 16317 कन्याकुमारी श्री वैष्णो देवी धाम कटरा हिमसागर एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ तिथि अनुसार 29.8.2025) को रद्द रहेगी I
5. गाड़ी संख्या 12920 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा – नई दिल्ली एक्सप्रेस यात्रा आरंभ तिथि 29.8.2025 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्दीकरण / शोर्ट औरिजनेट –

1. गाड़ी संख्या 22706 जम्मू तवी – तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस यात्रा आरंभ तिथि 29.8.2025 जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के स्थान पर दिल्ली सफदर गंज से प्रारंभ होगी ।
2. गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी- पुणे झेलम एक्सप्रेस यात्रा आरंभ तिथि 29.08.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जम्मू तवी के स्थान पर अंबाला स्टेशन से प्रारंभ होगी I
3. गाड़ी संख्या 20848 कैप्टन तुषार महाजन -दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29.8.2025 को प्रारंभ होकर निजामुद्दीन स्टेशन से प्रारंभ होगी I
4. गाड़ी संख्या 16032 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा-मद्रास अंडमान एक्सप्रेस यात्रा आरंभ तिथि 29.8.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन श्री वैष्णो देवी धाम कटरा के स्थान पर निजामुद्दीन स्टेशन से प्रारंभ होगी I