झांसी ! उ० प्र० सफाई मजदूर संघ जिला शाखा, झांसी की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक प्याल की अध्यक्षता एवं मुख्य संरक्षक वालकृष्ण गांचले, कैलाश खरे ड्रेसर के आतिथ्य में जिला कार्यालय पर हुई।

अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष अशोक प्याल ने अवगत कराया कि संघ द्वारा सफाई कर्मियों की भविष्य निधि मृतक आश्रितों की नियुक्तियों, मृतकों के बकाया समस्त प्रकार के देयकों आदि विभिन्न आर्थिक ज्वलंत समस्याओं, पदोन्नति, ए.सी. पी आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों की ई.एस.आई. चिकित्सा आदि की सुविधा प्राप्ति हेतु अनावश्यक रूप से मुख्य नगर लेखा परीक्षक एवं लेखाधिकारी द्वारा लम्बित किये जा रहे भुगतानों को प्राप्ति न होने से पीडित कर्मियों और परिवार जनों की असहनीय, अमानवीय, अमर्यादित पीडाओं के दृष्टिगत संघ ने जुझारू संघर्ष रूप में अपनी भावनाओं, मांगों के संदर्भ में समस्त पार्षदगणों को व्यक्तिगत ज्ञापन पत्र एंव सम्वाद स्थापित करते हुये माननीय महापौर जी, माननीय उच्च अधिकारियों से शीघ्र समाधान कराने का निवेदन करके अहम कर्तव्य दायित्व निभा लिया है।

उन्होंने बताया कि यदि अब भी अतिशीघ्र उचित समाधान न किया गया तो संघ को मजबूर होकर आदोलनात्मक अति प्रभावी संघर्ष पूर्ण कदम उठाने को बाध्य होना पडेगा, उस से होने वाले दुष्प्रभावो का सम्पूर्ण दायित्व प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का होगा। संघ ने सप्रमाण अनेकों बार ज्ञापन पत्र प्रशासन को भेंट कर दिये हैं। नगर आयुक्त द्वारा भुगतान शीघ्र कराने हेतु दिये स्पष्ट निर्देशों और समाधानों हेतु गठित की गई अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति भी पूर्णतः निष्क्रिय और अनुत्तरदायी भूमिका विगत 3 माह से दर्शा रही है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा प्रतीत और अनुभव हो रहा है कि प्रशासन और उत्तरदायी जनप्रतिनिधि गण हठ धर्मी व्यवहार जानबूझकर सफाई कर्मियों के प्रति अपना रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त मामलों में शीघ्र अपने स्तर से कड़े निर्देश, समय वद्ध सीमा निश्चित करते हुये हस्तक्षेप कर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
संघ ने विगत दिवस उ० प्र० सरकार द्वारा जारी नव नियुक्तियों के आदेश एवं रिक्त पदों को शीघ्र भरने के आदेशों का हार्दिक स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया है और विचार प्रकट करते हुये सुखमय भविष्य निर्माण की दिशा में उक्त आदेशो को सराहनीय अभिनंदनीय कदम बताया है।

जिलाध्यक्ष अशोक प्याल ने अन्य सफाई कर्मचारियों के संघों का हृदय से स्वागत अभिनंदन करते हुये विश्वास व्यक्त किया है कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान कराने हेतु सहयोगी संगठन, नेता गण और कर्मचारी गण अपने व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर, व्यक्तिगत स्वार्थ की भावना को तिलांजलि देते हुये आम कर्मचारी हित में संघर्ष, आदोंलनो में हमारे संघ का साथ देकर पूरे प्रदेश में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर कर्मचारी कल्याण हित धर्म निभायेगे। जिलाध्यक्ष अशोक प्याल ने यह भी कहा है कि अव आचार संहिता भी हट गई है। अतः संघर्ष तेज भी हो सकने की पूर्ण भावना है।

बैठक में सर्व श्री राजेश हवलदार, सुभाष माते, सुरेश ठेकेदार, भगवानदास कठिन, ओमप्रकाश बडे, नरेश डागौर, प्रमोद पहलवान, रामजीशरण करौसिया, जितेन्द्र आगवान, पारस पहलवान, कैलाश जयमाई, विशाल पवार, जीतू कंजरया, संजीव उर्फ बब्ली नाहर, मोहन उर्फ वोरा, कुन्दन गांचले, सियासरन दवोईया, रवी पवार, मनोज सरदार, वीरेन्द्र दवोईया, मनोज प्याल आदि उपस्थित रहे। संचालन नवलकिशोर प्याल ने किया। अंत में आभार प्रकाश चौधरी ने व्यक्त किया।