Oplus_0

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर थाना जीआरपी/आरपीएफ टीमों द्वारा 01 अन्तर्जनपदीय अवैध शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हरियाणा की 12 बोतल नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद (अनुमानित कीमत करीब 12 हजार रुपये) कर ली।

पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नरायण आरपीएफ के निर्देशन में मादक पदार्थो की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झाँसी/आरपीएफ संयुक्त टीमों द्वारा 12 जून को वीरागंना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झाँसी से 01 अन्तर्जनपदीय शराब तस्कर चन्द्रपाल कश्यप निवासी ग्राम चंदवा पुख्ता थाना सोरो जिला कासगंज उ०प्र० को गिरफ्तारी कर उसके कब्जे से हरियाणा की प्रमुख ब्रेंड की 12 बोतल नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद कर ली। वह शराब की बोतल झांसी बेचने लाया था। अभियुक्त से पूछने पर बताया कि वह अंग्रेजी शराब की बोतल हरियाणा से सस्ती दर पर मिलने के कारण लेकर जा रहा था आपने पकड़ लिया ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1-उ0नि0 श्री साहब सिंह थाना जीआरपी झाँसी ।
2-उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना जीआरपी झाँसी ।
3-उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
4-का0 मो0 शोएब थाना जीआरपी झाँसी ।
5-का0 सचिन द्विवेदी थाना जीआरपी झाँसी ।
6-का0 विक्रम सिंह आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
7-का0 विकास व्यास आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
8-का0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट सीआईबी टीम रे0सु0बल झाँसी ।
9-का0 अरूण सिंह राठौर विष्ट सीआईबी टीम रे0सु0बल झाँसी ।