बीटीसी झांसी में “संरक्षा सेमिनार ” का आयोजन

झांसी । मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में “बीटीसी झांसी“ में (spad) सिग्नल पास एट डेंजर एवं स्पीड रेस्ट्रिक्शन VIOLATION पर आधारित संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया | इस में उपस्थित प्रशिक्षुओं को ट्रेन सञ्चालन से सम्बंधित सभी सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया जैसे एक पीला सिग्नल पर सतर्कता एवं प्रतिबंधित गति से सिग्मा बोर्ड पर गाड़ी खड़ी करना, सहायक लोको पायलट द्वारा RS पर हाथ रखना व समय से उपयोग करना ,लाल सिग्नल का कॉल आउट बार-बार करते रहना , रोल डाउन से इंजन व लोड का बचाव एवं लोको/ लोड सिक्योर करने का तरीका एवं रेड नोटिस आदि विषयों पर की गहनता पूर्वक जानकारी प्रदान की गई I

संरक्षा सेमिनार में सहायक मंडल मेकैनिकल इंजीनियर सुनील कुमार शर्मा सहित 15 सहायक लोको पायलेट, 12 लोको पायलेट, 2 लोको पायलेट शंटर ,3 चीफ लोको इंस्पेक्टर सम्मिलित हुए |