Oplus_0

झांसी। जिले में थाना बरुआसागर क्षेत्र अंतर्गत पुल से बेतवा नदी में एक वृद्ध ने छलांग लगा ली। आनन-फानन में वोट क्लब के गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां उसकी मौत हो गई।

दरअसल, हमेशा की तरह बुधवार को झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र की बेतवा नदी में वोट क्लब के लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को पुल से बेतवा नदी में छलांग लगाते हुए देखा। यह देख वहां अफरातफरी मच गयी। आनन-फानन में वोट क्लब के गोताखोरों ने नदी में कूदकर उसे बाहर निकाला और इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज भेजा। जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक की करीब 65 वर्षीय रति राम यादव के रुप में शिनाख्त हुई है। वह सकरार थानान्तर्गत ग्राम भिटौरा का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।