बैंककर्मी के साथ जालसाजी करके रुपये ले गया शातिर गार्ड

झांसी। जिले के थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत हंसारी स्थित यूपी रोडवेज डिपो का पैसा बैंक में जमा कराने पहुंचा प्राइवेट सुरक्षा कर्मी 28.34 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया। चौबीस घंटे बाद रोडवेज अफसरों को जानकारी होने पर अफरातफरी मची है।

दरअसल, यूपी रोडवेज हंसारी डिपो से रोजाना टिकट बिक्री से मिलने वाली धनराशि डिपो के पास स्थित पीएनबी शाखा में जमा होती है। सोमवार सुबह 10 बजे डिपो कैशियर सुनील तिवारी डिपो में तैनात प्राइवेट सुरक्षा गार्ड योगेंद्र सिंह परमार (ओम सिक्योरिटी सर्विसेज) के साथ 39,34,489 रुपये बैंक में जमा करने पहुंचे। पूरा पैसा बैंक के कैशियर मनीष कुमार को देकर सुनील लौट आए। गार्ड योगेंद्र को रसीद लाने के लिए बैंक में छोड़ दिया। कुछ देर बाद योगेंद्र कैशियर मनीष के पास पहुंचा और कहा कि अधिकारियों ने पूरी रकम जमा करने से मना कर दिया है। अब सिर्फ 11.08 लाख रुपये ही जमा होना है। यह सुनकर मनीष ने पूरा पैसा उसके हाथ में थमा दिया। योगेंद्र ने 28.34 लाख रुपये निकाले और 11.08 लाख रुपये बैंक में जमा करके चला गया।

मंगलवार सुबह बैंक से 11.08 लाख रुपये की रसीद डिपो पहुंची। यह देख रोडवेज अफसरों के होश उड़ गए। अफसर तुरंत बैंक शाखा जा पहुंचे। बैंक कैशियर मनीष से पूछने पर उसने पूरी बात बताई। डिपो अफसरों ने योगेंद्र को फोन लगाया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। डिपो कर्मचारी योगेंद्र को तलाशते हुए उसके घर पहुंचे, लेकिन यहां उसका पता नहीं चला।

28.34 लाख की बड़ी रकम गायब होने से रोडवेज अफसरों में खलबली मची हुई है। गत देर शाम रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से आरोपी गार्ड के खिलाफ तहरीर दी गई। आरोपी प्राइवेट गार्ड को तलाशा जा रहा है।