झांसी। झांसी के गरौठा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी पत्नी और उनके एक रिश्तेदार के नाम दर्ज लगभग सात करोड़ पच्चीस लाख रुपये मूल्य की जमीनें शनिवार को कुर्क कर ली गईं। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के नयागांव मौजा में स्थित भूमि पर हुई इस कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीमों के अलावा कई थानों की पुलिस मौजूद रही।

गौरतलब है कि पुलिस ने कुख्यात लेखराज सिंह यादव को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश के आरोप में 26 सितंबर 2022 को पूर्व विधायक दीपनारायण को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सात महीनों तक जेल में रहने के बाद उनकी छह मई को रिहाई हुई थी। शनिवार को पुलिस ने पूर्व विधायक की पत्नी मीरा यादव के नाम सीपरी बाजार थाना इलाके के नयागांव मौजा के गाटा संख्या 278 में दर्ज एक करोड़ पचपन लाख रुपये कीमत की 1254.64 वर्गमीटर जमीन कुर्क कर ली। इसके अलावा पूर्व विधायक के साले बृजेंद्र यादव के साले अखड़ापुरा मोंठ निवासी अनिल यादव उर्फ मामा की गाटा संख्या 275 में दर्ज पांच करोड़ सत्तर लाख रुपये कीमत की जमीन कुर्क की। कुर्की से पहले क्षेत्र में मुनादी कराई गई। इस दरम्यान सदर तहसीलदार लालकृष्ण के अलावा सीपरी बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला, लहरगिर्द चौकी इंचार्ज रूपेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व विधायक की पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।