झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे कॉलोनी में बीती रात जिला अस्पताल के टेक्नीशियन के घर से चोरों ने पांच लाख रुपये के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत पूर्व रेलवे कॉलोनी निवासी जॉर्ज बी जोसफ जिला अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं जबकि, उनकी पत्नी जैंसी मैथ्यू रेलवे अस्पताल में नर्स हैं। शुक्रवार रात घर में ताले लगा कर दोनों ड्यूटी पर गए हुए थे। दोनों ड्यूटी से रात लगभग सवा दो बजे वापस लौटे। उनके घर के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी के दरवाजे खुले हुए थे। सभी समान अस्त-व्यस्त था।
घर में अलमारी में रखे लगभग छह लाख रुपये की सोने की तीन अंगूठी, दो चेन, पांच जोड़ी झुमकी और 13 हजार रुपये गायब थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।