Oplus_16908288
Oplus_16908288

ललितपुर संवाद सूत्र। ललितपुर के ग्राम कडे़सरा कलां राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पवा साइन बोर्ड के पास टमाटर से भरी पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक व साथी अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

रविवार को सुबह एक पिकअप ललितपुर से टमाटर लेकर झांसी जा रही थी। जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुबह करीब 8:30 बजे पवा साइनबोर्ड के आगे पहुंची तो अचानक उसका अगला टायर फट गया जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाडर फांदती हुई दूसरी तरफ जा रही बाइक को टक्कर मारते हुए रेलिंग से टकराकर पलट गई। पिकअप पलटते ही चालक मौके से भाग गया। हादसा होते ही आसपास लोग मौके पर दौड़ पड़े। वहीं, पिकअप के पलटते ही उसमें भरी टमाटर की केरेटें चारों तरफ फैल गई। केरेटों में भरे टमाटर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारों तरफ फैल गई। जिससे रोड पर टमाटर ही टमाटर नजर आए।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को दी। लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने के पहले ही दोनों बाइक सवारों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान भरतदास शर्मा पुत्र गरीबदास एवं शशि राजा पुत्र साहब सिंह दोनों निवासी बड़ौदाडाग थाना वार बताए गए हैं।