झांसी। रेल सुरक्षा बल और आरपीएफ क्राइम विंग ने रेलवे सिंगनल केबिल चोरी करने वाली गैंग के छह सदस्यों व रिसीवर समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर हजारों का माल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।

रेल सुरक्षा बल और रेल सुरक्षा बल की क्राइम विंग ने सूचना के आधार पर डीआरएम कार्यालय के पीछे की तरफ बने सिगनल डिपो-सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पीछे वाले गेट के पास घेराबंदी कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को दबोच लिया। इनके पास से चोरी की रेलवे 12 कोर की सिगनल केबिल, ऑटो क्रमांक (यूपी 93 बीटी – 5810) आदि सामग्री बरामद की गई। बरामद की गई माल की कीमत 35 हजार से अधिक है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रेमनगर क्षेत्र निवासी चंदन रायकवार, ललितपुर निवासी शंकर रैकवार, सीपरी बाजार क्षेत्र के वाधवा पेट्रोल पंप के सामने रहने वाले कमलेश, प्रेमनगर क्षेत्र निवासी आकाश रैकवार, निवाड़ी के थाना जीरोन निवासी केहर खंगार, प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी अफसर खान और सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में निवासी विष्णु रैकवार बताए गए हैं।

इस टीम को मिली है सफलता

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पोस्ट के उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, आरक्षी विकास व्यास, हेमंत कुमार, साहिल, रतन कुमार, संतोष कुमार, ओमप्रकाश, क्राइम विंग के सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, आरक्षी सुरेंद्र सिंह बिष्ट और अरुण सिंह राठौर शामिल रहे है।