अब ये आंदोलन थमेगा नहीं – कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह
गांव गांव-पांव पांव पद यात्रा का झांसी में समापन
झांसी। बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर चलाए जा रहे गांव गांव – पांव पांव आंदोलन के पहले चरण के समापन पर झांसी में बुंदेलखंड राज्य समर्थक भारी लाव-लश्कर के साथ राजा बुंदेला के नेतृत्व एवं बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के सह नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई। इलाइट चौराहा पर पद यात्रियों ने बुन्देलखण्ड राज्य के लिए संकल्पित होकर जबरदस्त हुंकार भरी। यात्रा में बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, बुंदेलखंड क्रांति दल, बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना, अपनों बुंदेलखंड ट्रस्ट, बुन्देली सेना, बुंदेलखंड अधिकार मंच, बुंदेलखंड सेना आदि जैसे डेढ़ दर्जन संगठनों के नेता मौजूद रहे।
झांसी में जेल चौराहा से पद यात्रा निकाली गई जो गोविंद चौराहा, झोकन बाग होते हुए इलाइट चौराहा पहुंच कर जन सभा में परिवर्तित हो गई। इस दौरान राज्य समर्थकों ने बुंदेलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में जोरदार नारेबाजी करते हुए जय जय बुंदेलखंड के नारे लगाए। इस यात्रा में पूरे बुंदेलखंड से लोग आए और जोरदारी से अपनी भागीदारी की। समापन से पूर्व यात्रा का नेतृत्व कर रहे अभिनेता व बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक स्व. शंकरलाल मेहरोत्रा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि बुंदेलखंड राज्य की दबी चिंगारी अब एक बार फिर दहक उठी है। इस बार यह मांग किसी एक संगठन या दल विशेष की ओर से नहीं है बल्कि अनेक वर्षो से अपने राज्य के लिए संघर्षरत संगठनों ने एक मंच पर एकत्रित होकर इस मांग को उठाया है।
राजा बुंदेला ने कहा कि ये आगाज है, हम इस आंदोलन को अंजाम तक लेकर जाएंगे। अब बुंदेलखंड राज्य को बनने से कोई रोक नहीं सकता। ये यात्रा का पहला पड़ाव है। अगला पड़ाव जल्दी ही शुरू होगा। बुंदेलखंड के सभी जिलों में गांव गांव जायेंगें, पूरे भ्रमण के बाद दिल्ली में धरना दिया जाएगा। राजा ने कहा कि पृथक राज्य के लिए इस पदयात्रा में उमड़े जनसैलाब ने बुंदेलखंड राज्य के समर्थकों को नयी ताकत दी है। उन्हें आशा है केन्द्र सरकार बुन्देली भावनाओं का सम्मान करेगी और जल्द बुंदेलखंड राज्य की घोषणा करेगी। वैसे भी भाजपा आरम्भ से ही छोटे छोटे राज्यों के लिए पक्षधर रही है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों एक छोटे राज्य से आते हैं और छोटे राज्य की उपयोगिता को समझते हैं। हम जनता से यही अपील कर रहे है कि जो जहां है वहां से भी हमें समर्थन देगा तो जल्द बुंदेलखंड की आवाज उतनी सशक्त हो जाएगी कि सरकार इसे नजरअंदाज नहीं कर पाएगी।
बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य का सपना प्रत्येक बुंदेलखंडी देख रहा है। हमारा विकास , हमारे बच्चों को नौकरी, किसानों को सिंचाई, मरीजों को दवाई तभी मिलेगी जब पृथक बुंदेलखंड राज्य बनेगा। हम लोगों ने आंदोलन शुरू किया है। अब ये थमने वाला नहीं है।
अध्यक्ष बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा हरिमोहन विश्वकर्मा ने कहा कि पृथक बुंदेलखंड की मांग के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने का यह सही समय है। इसके लिए 18 संगठन मिलकर आंदोलन कर रहे हैं। 12 अक्टूबर को ललितपुर जिले से शुरु हुई इस पदयात्रा 13 दिन चली है और व्यापक जनसमर्थन मिलने से सभी सोचने को मजबूर हो रहे हैं।
यात्रा संयोजक डॉ आश्रय सिंह ने कहा कि इस पदयात्रा को गाँव गाँव से जैसा समर्थन मिला है वह अद्वितीय है। सभी जगह बुंदेलखंड का साथ देने को लोग बेताब दिखे। तालबेहट और मऊरानीपुर जैसे पड़ाव पर यात्रा को मिले समर्थन को देख दिग्गज राजनीतिक दल भी हैरान रह गए। इन जगहों पर जय जय बुंदेलखंड के नारो से कई घंटों तक आसमान गूंजता रहा। शिक्षक नेता अशोक राठौर ने कहा कि पदयात्रा का दूसरा चरण दीपावली के बाद 10 नवम्बर से झाँसी के मोंठ से शुरू होगा और कालपी में समाप्त होगा।
यात्रा में अपनों बुंदेलखंड ट्रस्ट नोएडा के महेश सक्सेना, बुंदेलखंड विकास परिषद नोएडा के आदीश जैन, तालबेहट से विजय सोनी, मनोज त्रिपाठी, सचिन सिंह, प्रताप सिंह बुंदेला, भाजपा नेता डॉ आर एन राय, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर जैन, शिवम चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, एसपी सिंह, पुष्पेंद्र चौहान, विक्रम सिंह तोमर, जगदीश विश्वकर्मा, कालीचरण, अनवर खान, बाँदा से भानु मिश्रा, जयराम सिंह, नीरज निगम, फतेहपुर से प्रवीण पांडे, झाँसी से संजय शर्मा, एस. पी. सिंह, मो. नईम मंसूरी, शरद प्रताप सिंह, डॉ. आश्रय सिंह, प्रताप सिंह बुंदेला, जय राम सिंह, विवेक सिंह, पवनदीप निषाद, देवेंद्र अहिरवार, दीपक यादव, अमर सिंह, राजू वंशकार, सोनू चौहान, राजा महेवा, विनोद वर्मा, प्रवीण पांडे, विनय तिवारी, श्याम चंदेल, विक्रम तोमर, भानु मिश्रा, राज सिंह शेखावत, शारदा शर्मा, जितेंद्र वर्मा, अभिषेक राजावत, अभय सिंह, अनवर अहमद, सुनील द्विवेदी, मनोज त्रिपाठी, जगदीश विश्वकर्मा, यशपाल सिंह, अशोक शर्मा, देवेंद्र सेंगर, प्रवीण भार्गव, राकेश सिंह चौहान, जुबेर खान, महेंद्र चौधरी, अफसर अली, कालीचरण विश्वकर्मा, दुर्गा प्रसाद, राम प्रसाद, राम सिंह कछवाह, अरुण दीक्षित, शमशुद्दीन राइन, मो. अनीश, सुनील हीरवानी, दीपक यादव, राहुल पांडे, गोलू , संदीप सिंह, संजीव राजावत, देवेंद्र मिश्रा, सुनील राजपूत, साकेंद्र सिंह, सत्यम राठौर, आरिफ शहडोली, चरण सिंह, संदीप सिंह, विजय किशोर, राजेंद्र सहारिया, राजेंद्र उपाध्याय, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहें।