झांसी। जिले के गुरसरांय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया पुल पर सवारियों से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौके पर और दो की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई जबकि 11 गंभीर रुप से घायल हैं।
दरअसल, मऊरानीपुर के ग्राम टकटोली क्षेत्र से कुशवाहा समाज के करीब 30 श्रद्धालु रामनवमी पर ट्रैक्टर ट्राली से रतनगण माता जवारे लेकर जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर गुरसरांय के समीप लोहियापुल पर पंहुचा तभी ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रॉली पलट गई।
अचानक हुए इस हादसे से ट्राली पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई और सवारियां दुर्घटना ग्रस्त ट्राली से किसी प्रकार निकलीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय सहित पुलिस टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय भेजा। उधर, सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी गरौठा व पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में भर्ती करवाया।
अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी ओ पी राठौर ने घायल 30 वर्षीय रजनी पत्नि मुकेश निवासी ग्राम बराना को मृत घोषित कर दिया जबकि शेष 12 लोगों का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज ले जाते समय दो ने दम तोड़ा
झांसी मेडिकल कॉलेज के ईएमओ रविकांत शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 12 घायलों को गुरसराय से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। हादसे में सास करलाबाई उर्फ कला देवी (68) और बहू सल्लो की मेडिकल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। बाकी अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है और मेडिकल कॉलेज में भर्ती सभी घायलों की स्थिति सामान्य है।