तीसरा साथी फरार, चोरी का माल व तमंचा मिला 

झांसी। नवाबाद थाना पुलिस व स्वाट से मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोर दबोच लिये गये। जिसमें एक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया दूसरे ने समर्पण कर दिया जबकि उनका तीसरा साथी भाग निकला। पुलिस ने इनके कब्जे से जुलाई में हुए लाखों की चोरी के सोने चांदी के जेवरात सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है।

एसएसपी बीबी जी टी एस मूर्ति के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात नवाबाद थाना पुलिस और स्वाट की संयुक्त कार्यवाही के दौरान करगुवा जी मंदिर के पास जंगल में दो संदिग्ध पुलिस टीमों को देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पीछा किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक संदिग्ध के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वही उसके दूसरे साथी ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया।

पूछताछ में घायल ने अपना नाम सीपरी थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी चपारी पुत्र श्याम और उसके साथी ने अपना नाम अम्बावाय कॉलोनी निवासी कुट्टू पुत्र हरिराम बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस सहित चोरी के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है। उन्होंने मौके से भागे साथी नारायण धर्मशाला रोड निवासी दीपक लोहार का नाम बताया। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके कब्जे से बरामद हुए जेवरात महेंद्र सिंह यादव के घर से चोरी किए थे। आपको बता दे कि 10 जुलाई को मेडिकल बाईपास तिराहा निवासी महेंद्र सिंह यादव के घर से बड़ी चोरी कांड की घटना हुई थी। जिसमें चोरी करने वाले बदमाशों ने सीसीटीवी के कैमरे के तार काट दिए थे और कोई साक्ष्य नहीं छोड़ा था। जिसके चलते यह चोरीकांड की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बनी थी। इधर मुठभेड़ की सूचना पर पहुंची एसपी सिटी प्रीति सिंह ने घटना की जानकारी ली।