झांसी । टीम छोटे राजा नवयुवक दशहरा कमेटी द्वारा हनुमानगढ़ प्रांगण गरौठा में छठवां भव्य रावण दहन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी, अध्यक्ष एवं संस्थापक संघर्ष सेवा समिति रहे। कार्यक्रम संरक्षक राजा सूर्य विनय प्रताप ‘छोटे राजा’ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेंद्र कुमार व्यास (डम डम महाराज), गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, राकेश पाल, गौरव यादव, ऋषभ पटेल, एसपी झाँसी ग्रामीण क्षेत्र, एसडीएम सुनील कुमार, कोतवाली इंचार्ज गरौठा बलराज साही, सीओ गरौठा सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत संघर्ष सेवा समिति के नारों के बीच दर्जनों स्थानों पर किया गया। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने समस्त अतिथियों को पटका पहना कर, तिलक व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन आनंद बाल्मीकि ने किया तथा आभार व्यक्त राजेंद्र बुंदेला ने किया। कार्यक्रम में रामचंद्र जी की आरती के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने रावण दहन किया। पूरे प्रांगण में ‘जय श्रीराम’ के जयघोष गूंज उठे और वातावरण भक्तिमय हो गया।
मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि रावण दहन केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि यह हमें सदैव यह संदेश देता है कि असत्य पर सत्य की और अधर्म पर धर्म की जीत निश्चित है। समाज तभी प्रगति करेगा जब हम अपने भीतर के अहंकार, ईर्ष्या और बुराइयों का दहन करेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष सेवा समिति सदैव समाज और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
टीम छोटे राजा नवयुवक दशहरा कमेटी के सदस्य कुंवर नगेंन्द्र प्रताप सिंह, भारत सिंह परिहार, सोनू विश्वकर्मा, आनंद वाल्मीकि, रुद्र प्रताप, बीके वर्मा, आकाश जायसवाल, आनंद यादव, लोकेन्द्र यादव, सुशांत शर्मा, नितिन चौरसिया, रामू सेंगर, अनुराग परिहार, विवेक परिहार, जीतू सोनी, यासीन पठान, अजय सोनी, गौरी शंकर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से रामबरन सिंह गौर, प्रसिद्ध यादव, राहुल केरोखर, सोनू ठाकुर, संदीप नामदेव, रतिराम यादव, भूपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, महेंद्र रायकवार, मुन्नालाल मास्टर, निखिल गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह, रामवतार राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।