झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं लखनऊ के राष्ट्रीय स्तर के संस्थान नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेस-आईसीएआर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मुकेश पांडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विश्वविद्यालय के छात्र मछली पालन एवं अन्य जानकारी के विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इससे इस क्षेत्र में शोध को नया आयाम दिया जा सकेगा। इस एमओयु के अंतर्गत दोनों संस्थानों के मध्य फैकल्टीज चेंज एवं रिसर्च बेस्ड प्रोजेक्ट को गति मिलेगी।

आईसीएआर-एनबीएफजीआर लखनऊ के निदेशक डॉक्टर उत्तम कुमार सरकार ने कहा कि संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के साथ करार कर इस क्षेत्र में फिश प्रोडक्शन कंजर्वेशन रिसर्च एजुकेशन आदि के क्षेत्र में विस्तृत भूमिका निभाने के लिए तैयार है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बीबीसी कॉलेज के वनस्पति विभाग के शिक्षक डॉ मानवेंद्र सिंह ने एमओयू हस्ताक्षर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ महेंद्र सिंह, डॉ रविंद्र कुमार, फिश कंजर्वेशन के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ अजय कुमार पाठक, डॉ आशुतोष तिवारी उपस्थित रहे।