झांसी। शुक्रवार सायं बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर तालाब में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान स्नातक छात्र साहिल अहिरवार (22) की डूबने से मौत हो गई। छात्र को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालने कोशिश की लेकिन, वह उसे बचा नहीं सके। पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
न्यू हरिजन कॉलोनी निवासी साहिल अहिरवार पुत्र लखपत शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ प्रतिमा विसर्जन यात्रा में गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विसर्जन के लिए बाद गांव के लोग लौट गए। साहिल अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ मानपुर तालाब में नहाने पहुंच गया। तालाब में मिट्टी खोद दिए जाने की वजह से कई गहरे गड्ढे हैं। नहाते समय साहिल इसमें से एक गड्डे में समा गया। यह देख उसके दोस्तों में चीख पुकार मच गई। वहां मौजूद लोग उसे बचाने को भागे लेकिन, महज चंद मिनट के भीतर वह तालाब के गहरे पानी में समा गया।
सूचना पर बबीना पुलिस पहुंच गई। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने साहिल के शव को बाहर निकाला। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है।