मऊरानीपुर – रानीपुर रोड के मध्य समपार फाटक संख्या 390 हुआ इंटरलॉक
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल में रेलवे सुरक्षा एवं सुचारू संचालन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार को मऊरानीपुर – रानीपुर रोड के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 390 को पूर्णतः इंटरलॉक कर दिया गया।
इस इंटरलॉकिंग व्यवस्था के लागू होने से ट्रेन संचालन अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित होगा। साथ ही, समपार फाटक पर सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। यह तकनीकी सुधार न केवल दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम करेगा, बल्कि रेल परिचालन की गति एवं दक्षता में भी वृद्धि करेगा।
रेल प्रशासन द्वारा निरंतर ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिससे यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध एवं निर्बाध यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके।












