झांसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे एस .बालचंद्रन से भेंट कर आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में विभाग प्रमुख चंद्र कांत चतुर्वेदी, जिला मंत्री सोनी दुबे, जोनल संगठन मंत्री अनिल कुमार शुक्ल, मंडल संगठन मंत्री राजेश कुमार ठाकुरानी, मंडल संयोजक डी के श्रीवास्तव, के एन गुप्ता, मनीष बाजपेई, दिलीप कुमार, सी पी शर्मा शामिल थे।
यू एम आर के एस ने ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों झांसी, ओरछा, दतिया, सोनागिर,बागेश्वर धाम में रेल कर्मचारियों के लिए अवकाश विश्राम गृह बनवाने, कार्मिक विभाग में रिक्तियां भरने, समय से पदोन्नति आदेश जारी करने, रसायन एवं धातुकर्म सहायकों की पदोन्नति करवाने, टाइपिंग परिक्षा का अवसर दिलवाने, ट्रैफिक रनिंग कर्मचारियों के पदों का सृजन करवाने की मांग की तथा झांसी प्रथम आगमन पर उन का स्वागत किया।