एसटीएफ व बबीना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

झांसी। एसटीएफ लखनऊ ने थाना बबीना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए बबीना टोल प्लाजा के पास झांसी–ललितपुर हाईवे, थाना क्षेत्र बबीना में चेकिंग के दौरान एक हुंडई सैंट्रो कार (संख्या UK 07 AL 1970) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 64 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹30 लाख आंकी गई है। यह गांजा की खेप छोटे छोटे 134 पैकेट में रखी थी।

टीम द्वारा कार सवार जावेद पुत्र जुल्फी निवासी मोहल्ला मंडी चमारन थाना सरधना जिला मेरठ, हाल निवासी ग्राम नंदपुरा पूरा महादेव थाना जानी जनपद मेरठ, आकाश कुमार पुत्र जितेंद्र, निवासी कालंज थाना सरधना जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर दिल्ली जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह तस्कर काफी समय से गांजा की तस्करी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में करते थे। सम्भवतः बरामद छोटे पैकेट रास्ते में सप्लाई करने के लिए बनाए गए थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बबीना पर धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल अमित सिंह, हेड कॉन्स्टेबल स्वरूप पाण्डेय, हेड कॉन्स्टेबल आलोक कुमार पाण्डेय, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र वर्मा, कॉन्स्टेबल आदित्य पाल, थाना बबीना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय, निरीक्षक जगत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार बृजेश सिंह, आशीष कुमार, का0 शिवजीत सिंह, अनिल कुमार, शील दर्शन कुमार थाना बबीना, झाँसी शामिल रहे।