अब पकड़े गए तो दुकान के विक्रेता के साथ अनुज्ञापी के विरुद्ध भी होगी एफ.आई.आर.

 झांसी। जनपद में राजस्व वृद्धि हेतु एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी झांसी मृदुल चौधरी व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी उमेश चन्द्र पाण्डेय एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी मनीष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत ओवर रेटिंग के विरुद्ध मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी व प्रवर्तन झांसी की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कड़ी कार्यवाही से ओवर चार्जिंग करने वालों में खलबली मची हुई है।

उक्त आबकारी टीम ने कंपोजिट मदिरा दुकान दिगारा भगवंतपुरा बाईपास दुकान पर उपस्थित विक्रेता द्वारा ओवर रेट में शराब की बिक्री किए जाने पर इसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत कराते हुए विक्रेता को जेल भेजा गया एवं कंपोजिट मदिरा दुकान दिगारा भगवंतपुरा बाईपास के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं। संभवतः यह पहली कार्रवाई है जिसमें ओवररेटिंग करने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया।

328 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 1400 किग्रा लहन  नष्ट

इसके अलावा आबकारी विभाग की जनपद में गठित टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 11 जून को पारीछा, पारीछा रेलवे क्रॉसिंग, डायमंड फैक्ट्री, बड़ागांव, सुखनई नदी के किनारे, मऊरानीपुर-चुरारी मार्ग व डेरा गोरामछिया, कल्याणपुरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 328 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 1400 किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर 1 अभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 06 अभियोग पंजीकृत किए गये।

मौके पर दबिश टीम में मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी व थाना पुलिस बड़ागांव, हर्ष बाबू आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 झांसी एवं नारायण गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 झांसी तथा पुलिस व आबकारी स्टॉफ सम्मिलित रहे।

इसके साथ ही अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की देशी शराब/कंपोजिट मदिरा दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए भौतिक रूप से सत्यापन किया गया तथा आबकारी दुकानों के अनुज्ञापियों को ओवर रेट ना किए जाने के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिए गए और कहा गया कि ओवररेट के खिलाफ यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। यदि ओवररेट करते हुए पाए जाते हैं तो दुकान के विक्रेता के साथ अनुज्ञापी के विरुद्ध भी एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सड़क किनारे स्थित ढाबों की चेकिंग की गई और शहर के विभिन्न चौराहों व मदिरा दुकानों के सामने सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से मदिरा पान करते लोगों को खदेड़ा गया।