विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कार्यशाला सम्पन्न

झांसी। बाल कल्याण समिति कार्यालय में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यशाला में मुख्य अतिथि अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद कुमार चौधरी ने झांसी की स्वयं सेवी संस्थाओं की सराहना करते हुए उन्हें एक साथ काम करने की प्रेरणा दी और कहा कि शिक्षा प्रकाश का सशक्त माध्यम है, सूर्य का प्रकाश तो दिन में फैलता है पर शिक्षा का प्रकाश व्यक्ति को दिन रात आलोकित करता है। उन्होंने प्रत्येक बालक को शिक्षित बनाने पर जोर देते हुए कहा यही एक तरीका है जिससे बाल श्रम जैसी बीमारी का इलाज सम्भव है।

विशिष्ट अतिथि प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अम्बर राना ने डिजिटल युग का हवाला देते हुए अधिनियमों एवं योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता बतायी साथ ही सोशल मीडिया को इस युग का सशक्त माध्यम बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजीव शर्मा अध्यक्ष , बाल कल्याण समिति ने उ0प्र0 सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी दी जिससे बच्चों को बाल श्रम से हटाकर अभिभावक शिक्षा प्राप्त करने हेतु बालकों को स्कूल भेज सकें और उन्हें आर्थिक अभाव का भी सामना न करना पड़े।

प्रारम्भ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बाल श्रम अधिनियम के प्राविधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सहयोग का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि बिना जन सहयोग के बाल श्रम जैसी बुराई को समाज से नहीं हटाया जा सकता है।

कार्यशाला में बाल कल्याण समिति सदस्य कोमल सिंह, परवीन खान, दीप्ति सक्सैना, हरीकृष्ण सक्सैना सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि डा0 कीर्ति बुन्देला, रवि पाण्डेय , बिलाल उल हक, मनीष कुमार, अमरदीप , सुश्री चंचल तथा सपोर्ट पर्सन अन्वेषा तिवारी , आराधना श्रीवास्तव , हेमन्त सिंह उपस्थित रहे। अन्त में जन साहस संस्था प्रभारी मुकेश कुमार एवं साजिद खान कार्यालय प्रभारी बाल कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया।