- मोबाइल के खेल में गयी जान
झांसी। मोबाइल फोन पर सुर्खियों में आये ब्लू बेल्स गेम के चक्कर में फंस कर एक किशोर ने अपनी जिन्दगी ही दांव पर लगा दी। किशोर ने मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते कमरे की छत पर लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली और परिजनों को विलखता छोड़ गया।
जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय राहुल परिहार पुत्र लक्ष्मण सिंह परिहार का पिता आगरा में प्राइवेट नौकरी करता है तथा मां मीना देवी अपने मायके परीछा में रहती है जबकि राहुल अपने दादा जगत सिंह परिहार के साथ रह कर पढ़ाई कर रहा है। इस वर्ष उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्र्तीण की थी। दोपहर के समय राहुल ने खाना आदि खाया, इसके उपरान्त कमरे में चला गया। कुछ समय बाद जब दादा जगत सिंह कमरे में पहुंचा तो राहुल के शव को पंखे से बध्ंाी रस्सी के फंदे पर लटकता देख घबरा गया। उसने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। इस पर परिजन व आसपड़ोस के लोगों सहित पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मृतक के दादा जगत सिंह ने पुलिस को बताया कि राहुल अक्सर मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। जिस समय राहुल ने आत्महत्या की उसके पहले भी वह गेम खेल रहा था, उधर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के पास ही मृतक का मोबाइल भी पड़ा था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतक राहुल भी ब्लू व्हेल गेम का शिकार हुआ है। पुलिस ने मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया और घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।









