• आधुनिक कण्ट्रोल रूम बनेंगे, जगह चयनित : तिवारी
    झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के लगभग ११ स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा को और चौकस बनाने, अपराध व अपराधियों पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरों से सुसज्जित किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने की स्वीकृति मिल गयी है और इस पर काम भी श्ुारू हो गया है।
    आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी ने बताया कि स्टेशनों/प्लेटफार्म पर सतत निगरानी रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को और चौकस बनाने के साथ-साथ अपराध व अपराधियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही के लिए निर्भया फण्ड से उमरे के झांसी मण्डल के ११ स्टेशनों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरों के साथ ही आधुनिक कण्ट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मण्डल के ग्वालियर स्टेशन पर पूर्व से कैमरे लगे हैं, किन्तु उनकी संख्या में और बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसके अलावा मण्डल के बबीना, ललितपुर, दतिया, चित्रकूट, बांदा, अतर्रा, खजुराहो, महोबा, डबरा, उरई स्टेशनों पर कण्ट्रोल रूम के साथ सीसी टीवी कैमरे लगाए जाना है।
    उन्होंने बताया कि चयनित स्टेशनों पर आरपीएफ के साथ सम्बन्धित विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा सर्वे किया जा चुका है। इसके तहत कैमरे कहां व किस एंगिल से लगेंगे ताकि स्टेशन/प्लेटफार्म का अधिक से अधिक ऐरिया कबर हो सके, कण्ट्रोल रूम कहां व कितने एरिया में बनेगा आदि को तय कर लिया गया है। कैमरे लगने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस पर काम भी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि सीसी टीवी कैमरे लगने से अपराधियों व अपराधिक घटनाओं पर नजर रखने में मदद मिलेगी। झांसी सहित जिन स्टेशनों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं वहां के परिणाम अपराध नियंत्रण में अच्छे रहे हैं।