झांसी। 14 अक्टूबर को न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन पर नव निर्मित मालगोदाम की शुरुवात पहले रैक की अनलोडिंग के साथ की गई। यह नई सुविधा स्थानीय उद्योगों एवं व्यापारियों को माल ढुलाई में अधिक सुविधा प्रदान करेगी तथा क्षेत्रीय आर्थिक विकास को नई दिशा देगी।
आज प्रथम रैक का सफलतापूर्वक अनलोडिंग किया गया, जिससे मंडल में माल परिवहन की दिशा में एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ। इस मालगोदाम के निर्माण का उद्देश्य व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, लोडिंग-अनलोडिंग की प्रक्रिया को तेज़ एवं आधुनिक बनाना तथा स्थानीय व्यापारियों को रेलवे के माध्यम से बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करना है।
रेल प्रशासन ने इस अवसर पर उपस्थित उद्योगपतियों एवं व्यापारिक समुदाय से रेलवे के माध्यम से अधिकाधिक माल परिवहन कर सहयोग बढ़ाने की अपील की है।