• मतदान केन्द्रों पर दिखा रेलकर्मियों में जबरदस्त उत्साह, मतगणना आज
    झांसी। ईसीसी बैंक सोसायटी के चुनाव में आज सभी मतदान स्थलों पर शेयर होल्डरों का वोट करने में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। इसके चलते मण्डल में शांति पूर्वक लगभग 76 प्रतिशत मतदान हुआ। मतपेटियों को सील कर झांसी मण्डल मुख्यालय पर लाकर ईसीसी सोसायटी के बैंक में रखी जा रही हैं। मतगणना 27 जून को होगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। वेलेट पेपर से हो रहे इस चुनाव में उमरे झांसी मण्डल में नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (एनसीआरएमयू) लैम्प चुनाव चिन्ह, नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ (एनसीआरईएस) उगता सूरज चुनाव चिन्ह, उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (यूएमआरकेएस) मुटठी वाली चक्र, ट्रैक मैन समर्थित संयुक्त मोर्चा गुलाब चुनाव चिन्ह को लेकर प्रत्याशियों को चुनाव मैदान मेें उतारा है।
    पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मण्डल में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार के निर्देशन व मण्डल कार्मिक अधिकारी जीपी मिश्रा की देखरेख में मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिय प्रात: 7 बजे से प्रारम्भ हुई और लंच टाइम छोड़ कर सायं छह बजे तक निर्विघ्न चलती रही। मण्डल में मतदान हेतु झांसी रेल मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, वेतन कार्यालय, वैगन मरम्मत कारखाना, डीजल लोको शेड, एसी लोको शेड, सीएण्डडब्लू रेलवे स्टेशन पर बूथ बनाए गए हैं जबकि ग्वालियर में दो, ललितपुर, धौर्रा, तालबेहट, बबीना, दतिया, डबरा, श्योपुर कलां, मुरैना, चिरगांव, उरई, महोबा, जूही, गोहद रोड, मउरानीपुर, बांदा, चित्रकूट, घाटमपुर स्टेशन पर मतदान केन्द्र बनाए गए थे। नियम के मुताबिक मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे के बाहर संगठनों द्वारा अपने-अपने पण्डाल लगाए गए थे, उनमें जमघट लगाए बैठे नेताओं द्वारा शेयर होल्डर (मतदाताओं) से सम्पर्क किया जा रहा था। मतदान केन्द्रों पर एनसीआरएमयू के चुनाव चिन्ह वाली लाल टी शर्ट व एनसीआरईएस के चुनाव चिन्ह वाली सफेद टी शर्ट पहने नेता व डेलीगेट अलग ही नजर आ रहे थे जबकि संयुक्त मोर्चा के लोग मतदाओं को गुलाब का फूल वितरित कर रहे थे।
    सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हुई वोटिंग का प्रतिशत दोपहर 12 बजे तक 40 प्रातिशत अधिक हो चुका था। भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया। मतदान केंद्रों में रेलकर्मी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
    सायं छह बजे तक मतदान सम्पन्न हो गया। इसके बाद मतपेटियों को सील कर डीआएम कार्यालय स्थित ईसीसी सोसायटी के बैंक में पहुंचाना शुरू कर दिया गया। जहां पेटियों के कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। पेटियों का पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। कल यानी गुरुवार को सुबह से वोट की गिनती शुरू होगी, किन्तु परिणाम देर रात्रि तक घोषित होने की सम्भावना है। इधर, मतदान के बाद से ही संगठनों के कार्यालयों में जीत हार के दावों पर कयास लगना शुरू हो गए हैं।
    विविध केन्द्रों पर हुआ विवाद
    मतदान के दौरान कुछ केन्द्रों के बाहर नेताओं में वाद-विवाद के नजारे रहे। मुरैना स्टेशन पर मतदान के दौरान यूएमआरकेएस के पोलिंग एजेण्ट रमेश को एक कर्मचारी (कांटेवाला) ने बूथ के अंदर आकर गाली-गलौज कर दी और विरोध करने पर थप्पड़ मार दिया। इस दौरान वहां मौजूद आरपीएफ कर्मियों व पीठासीन अधिकारी द्वारा बचाव कियागया। इसकी शिकायत पीडि़त रमेश ने जीआरपी थाना मुरैना में की है जबकि मण्डल मुख्यालय पर यूएमआरकेएस के मण्डल संयोजन सीके चतुर्वेदी ने मण्डल रेल प्रबन्धक कार्मिक/निर्वाचन अधिकारी से की है। इसी प्रकार घाटमपुर में भी विवाद होने का मामला प्रकाश मेें आया। इस पर वहां आरपीएफ को सतर्क कर दिया गया।