Oplus_16908288

पुत्र पर भी हमला कर भागे, मिला अचेत

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में शराब पार्टी के दौरान दिन दहाड़े घर रिश्तेदारों ने गृह स्वामी की बिजली के तार से गला दबाकर हत्या कर दी और उसके पुत्र के साथ भी मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले रमेश प्रजापति के रिश्तेदारी में ओरछा गेट क्षेत्र में शादी समारोह का आयोजन था। इस पर उसके परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर रमेश और उसका पुत्र मौजूद थे। इस दौरान दोपहर को शादी में शामिल होने आए अन्य रिश्तेदार तीन युवक बाइक से रमेश के घर आए। बताया जा रहा सभी ने वहां बैठ कर दारू पार्टी की। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया ओर तीनों युवकों ने रमेश के हाथ पैर बांध दिए फिर बिजली के तार से उसका गला कस कर हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव में उसके पुत्र की मारपीट की। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

हमलावर घटना को अंजाम देकर भाग निकले। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ओर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल करते हुए पिता व पुत्र को अस्पताल भिजवाया। जहां रमेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पुत्र का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के पुत्र की हालत में सुधार है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।