झांसी। शहीदी पर्व धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350 वें शहीदी शताब्दी वर्ष पर श्री गुरु नानक सेवा दल द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा शिवपुरी श्री गुरु नानक सेवा दल द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सीपरी बाजार झांसी से बाजार झांसी से प्रातः नगर कीर्तन आरंभ हुआ।
नगर कीर्तन टंडन रोड शिवपुरी बाजार मुख मार्ग गुरु नानक देव चौक सुभाष मार्केट आर कन्या चौराहा पुलिस चौकी होते हुए गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में सबसे आगे डीजे में गुरबाणी का कीर्तन चल रहा था उसके बाद गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज के स्कूली बच्चे गुरु नानक इंटर कॉलेज का बैंड, पांच निशान जी सिंह, पांच घुड़सवार सवार, सड़क पर पानी की सेवा कर फुल बेचकर पांच प्यारों की अगवाही में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रही थी उसके पीछे महिलाएं गुरबाणी का कीर्तन करती हुई चल रही थी।
नगर कीर्तन का झांसी में कई स्थानों पर स्वागत किया गया नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहब में पहुंचकर संपन्न हुआ। कीर्तन की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर हुआ इस अवसर पर आईपी सिंह मोहन सिंह भूसारी जितेंद्र पाल सिंह भामरा रणजीत सिंह धांजल, रशपाल सिंह, बॉबी भोगल, अनूप कौर सागु, बीबी दलजीत कौर, गोपी चचढ़ा, कमलजीत सिंह, जितेंद्र सिंह भोगल, हरप्रीत सिंह, जरनैल सिंह, राजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।













