फिक्की फ्लो सम्मेलन : राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम शर्मा ने महिला उद्यमिता, सुरक्षा व कौशल विकास पर रखा दूरदर्शी रोडमैप
महिला सुरक्षा और उद्यमिता पर पूनम शर्मा ने जताया भरोसा, कहा—यूपी बना देश का मॉडल
लखनऊ । इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित फिक्की फ्लो (FICCI FLO) के तीन दिवसीय अंतरराज्यीय राष्ट्रीय सम्मेलन में फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम शर्मा पूरे आयोजन का मुख्य केंद्र रहीं। देशभर की 21 चैप्टर्स की 500 से अधिक महिला उद्यमियों की उपस्थिति में उन्होंने महिला नेतृत्व, औद्योगिक प्रगति और विकसित भारत के निर्माण में महिलाओं की निर्णायक भूमिका पर विस्तार से अपने विचार रखे।
पूनम शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज महिला उद्यमिता के लिए सबसे उभरता हुआ प्रदेश बन चुका है। उन्होंने बताया कि 142 साल के इतिहास में फिक्की फ्लो वह राष्ट्रीय संगठन है जो महिलाओं को कौशल, तकनीक, स्टार्टअप, डिजाइन, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, आयुष, ऑर्गेनिक फार्मिंग, कॉमिक स्ट्रिप, रिसर्च और इंक्यूबेशन जैसे विविध क्षेत्रों में सशक्त बना रहा है। उन्होंने कहा कि “द पावर टू एम्पावर” की अवधारणा के साथ फिक्की फ्लो जमीनी स्तर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत कार्य कर रहा है।
पूनम शर्मा ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी दो महत्वपूर्ण माँगें भी रखीं—पहली, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए विशेष स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाएँ, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाएँ रोजगार और उद्यमिता से जुड़ सकें। दूसरी, फिक्की फ्लो को इंडस्ट्रियल पार्क के लिए उत्तर प्रदेश में उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि महिला उद्यमिता को उद्योगिक संरचना के साथ एक मजबूत मंच मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत स्तर तक महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए फिक्की फ्लो जल्द ही लोकतांत्रिक शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत करेगा, जिससे ग्रामीण महिलाओं को प्रतिनिधित्व और निर्णय-क्षमता दोनों प्राप्त होंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम शर्मा के साथ किया और अपने संबोधन में प्रदेश की बदलती कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और निवेश के उन्नत वातावरण पर विस्तृत विचार रखे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “बहन-बेटियों से छेड़खानी करने वालों को मौके पर ही सबक सिखाएँ। उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कुछ वर्ष पहले तक जहाँ महिलाएँ रात में बाहर निकलने से डरती थीं, वहीं आज महिलाएँ देर रात तक काम कर निडर होकर घर लौट पा रही हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में महिलाओं की संख्या 2017 में मात्र 10 प्रतिशत थी, जो आज बढ़कर 44 प्रतिशत हो चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090, 181, वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाएँ प्रभावी रूप से महिलाओं को सहायता प्रदान कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की मजबूती ने बड़े निवेश को आकर्षित किया है। “जहाँ कभी निवेशक आने से हिचकते थे, आज वही उत्तर प्रदेश में 45 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं और पाँच हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव जल्द ही आने वाले हैं।”
रेडिएंट गारमेंट मॉडल पर सीएम और पूनम शर्मा में सहमति
मुख्यमंत्री ने झाँसी और बुंदेलखंड क्षेत्र का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में रेडिएंट गारमेंट उद्योग प्रभावित हुआ है और फिक्की फ्लो यहाँ महिलाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार और उद्यमिता से जोड़कर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँच दिला सकता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनम शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड की महिलाएँ कौशल और उद्यमिता में अत्यधिक संभावनाएँ रखती हैं। फिक्की फ्लो झाँसी और आसपास के क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा, ताकि महिलाएँ उद्योग, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग और डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकें।
महिला नेतृत्व को दी नई दिशा—पूनम शर्मा का विज़न विकसित भारत 2047 से जुड़ा
अपने विस्तृत संबोधन में पूनम शर्मा ने कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि फिक्की फ्लो न केवल बड़े शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं के साथ कार्य कर रहा है ताकि हर वर्ग की महिला उद्यमिता से जुड़ सके।
उन्होंने कहा कि “आज वह सपना साकार हो रहा है जहाँ पुरुष और महिला एक साथ खड़े होकर व्यवसाय चला रहे हैं। हमारा उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक रूप से इतना सशक्त बनाना है कि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए रोल मॉडल बन सकें।”
सीएम का पूनम शर्मा को विशेष सम्मान—एफएलओ के कार्यों को बताया प्रेरणादायक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम शर्मा और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि देशभर में महिला उद्यमियों के कौशल विकास के लिए किया जा रहा यह कार्य अभूतपूर्व और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार फिक्की फ्लो की हर रचनात्मक पहल में सहयोग देगी और महिलाओं के कौशल व सुरक्षा को और मजबूत बनाया जाएगा।
यह सम्मेलन न सिर्फ उत्तर प्रदेश की बढ़ती महिला शक्ति का प्रदर्शन था, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि राज्य महिलाओं के नेतृत्व, सुरक्षा और उद्यमिता को प्राथमिकता देते हुए एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है।














