झांसी। विश्व हिंदू महासंघ की सनातन रक्षा वाहिनी का गठन करते हुए जिला मीडिया प्रभारी पद पर झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा को नियुक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
रविवार को सिद्धेश्वर मन्दिर पर आयोजित बैठक में विश्व हिंदू महासंघ के धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पं हरिओम पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, मंडल प्रभारी सोनू ठाकुर, जिला महामंत्री विनोद पंडा ने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति और सनातन रक्षा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी हरिनारायण महाराज की संस्तुति पर झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा को सनातन रक्षा वाहिनी का झांसी जिले का मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इस दौरान मुकेश वर्मा ने सभी प्रदेश और जिला नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह उसका कर्तव्य निष्ठा से पालन करेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी सुनील अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष हेमंत साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेरिया आदि उपस्थित रहे।














