रोमांचक मैच में सीएल लखनऊ ने रायबरेली को 5 विकेट से हराया.
लखनऊ के श्यामक बने प्लेयर और दा मैच और बेस्ट बल्लेबाज
यूपीएसी के सचिव और डीएम जालौन ने दी चैंपियन ट्रॉफी
उरई/कालपी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के तत्वाधान में कालपी स्थित एमएसवी ग्राउंड पर 18 से 23 नवंबर के बीच आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गजाधर प्रसाद चतुर्वेदी मेमोरियल अंडर 16 स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ इसमें प्रदेश के विभिन्न जिला क्रिकेट एसोसिएशन की 8 टीमों से भाग लिया, फाइनल मैच रायबरेली और लखनऊ के बीच हुआ जो बेहद रोमांचक रहा लखनऊ के शानदार प्रदर्शन और श्यामक की बेहतरीन बल्लेबाजी से चैंपियन बनी सीएल लखनऊ ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रायबरेली ने 19 ओवरों में 225 रन बना कर ऑल आउट हो गई, मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और लगातार गिरते विकेटों का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। सबसे विस्फोटक पारी विष्णु ने खेली, जिन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में 41 रन बनाकर मैच में जान डाल दी।
लखनऊ की ओर से कफ़ील अहमद खान ने शानदार गेंदबाज़ी की और 4 विकेट चटकाए, जबकि यश वर्धन ने 3 विकेट लिए। लखनऊ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकतरफा आक्रमण से मैच पलट दिया। कप्तान सम्यक त्रिवेदी ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 99 रन, जिसमें 13 छक्के शामिल थे, देशदीपक भारती – 55 (22 गेंद) आमोघ सिंह – 25 (14 गेंद) और लखनऊ में फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया।
पुरस्कार वितरण से पूर्व डीसीए अध्यक्ष के भाई का निधन हो जाने पर उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता और विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार पांडे जिलाधिकारी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, यूपीसीए के निदेशक श्याम बाबू ने विजेता लखनऊ और उप विजेता रायबरेली को ट्रॉफी, प्राइज, और कैश मनी, प्रदान की।
इस दौरान डीसीए जालौन के संस्थापक श्याम बाबू ने अतिथियों को सम्मानित किया, वही विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कालपी में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट को प्रतिवर्ष कराने का आश्वासन दिया, मुख्य अतिथि यूपीसीए सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने जालौन में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिताओं की तारीफ की इस टूर्नामेंट के आयोजन ने ग्रामीण इलाकों में क्रिकेट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने भी डीसीए द्वारा लगातार कराए जा रहे क्रिकेट की प्रशंसा की।
टूर्नामेंट के कन्वीनर आशीष चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया संचालन डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने किया मैच का रोमांच देखने के लिए कालपी के क्रिकेट प्रेमियों से ग्राउंड भरा रहा मैच में बीसीसीआई लेवल के उम्पायर सतीश पांडे, पवन कुमार के अंपायरिंग कर रहे थे।
इस दौरान निदेशक श्याम बाबू, उपाध्यक्ष कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सिरोठिया, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह हरेंद्र विक्रम सिंह, सचिव विकास कुमार शर्मा, अभय सिंह, रिक्की सिंह , सागर यादव , कमल सैनी, राजू यादव, उपस्थित रहे।













