झांसी। राजभाषा पखवाड़ा समारोह-2024 के अवसर पर महाप्रबंधक, उमरे, प्रयागराज द्वारा “अखिल रेल निबंध प्रतियोगिता” में उ.म.रे. का प्रतिनिधित्व कर पुरस्कृत हुए दीपक शर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, झांसी को सम्मानित किया गया।
साथ ही, राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए रफाकत अली, कार्य.अधी.(वाणिज्य), झांसी को भी उक्त कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया है।