27 को आंदोलन के संबंध में चर्चा

झांसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश की जिला शाखा बैठक में जनपद झांसी के सभी पदाधिकारियों सहित अवर अभियंता/ प्रोन्नत अभियंताओं की उपस्थिति में 27 अगस्त को प्रस्तावित ध्यानाकर्षण आंदोलन के संबंध में चर्चा की गई ।

इस दौरान बताया गया कि वर्तमान में जनपद झांसी में भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ उच्चाधिकारी अपने अनुचित और बेनियम कार्य सिद्ध न होने से लगातार अवर अभियंताओं को द्वेष भावना रखते हुए लगातार शोषण किया जा रहा है। हाल ही में संगठन को क्षति पहुंचाने के उद्देश से एवं द्वेष भावना के तहत स्थानांतरण नीति का विचलन करते हुए नगरीय विद्युत मंडल में तैनात संगठन के जनपद अध्यक्ष इं० रामकुमार का स्थानांतरण एवं ग्रामीण मंडल में तैनात इं० निशांत शर्मा का द्वेष भावना के तहत स्थानांतरण नीति का विचलन कर स्थानांतरण किया गया। एक ओर जहां विद्युत लाइनों के अनुरक्षण कार्य हेतु सामग्री एवं संसाधन के भारी आभाव में विगत भीषण गर्मी और वर्तमान वर्षा ऋतु में अवर अभियंता किसी प्रकार दिन रात कार्य कर विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाए हैं वहीं दूसरे और जनपद झांसी में कुछ उच्चाधिकारी मात्र द्वेष भावना, स्वेच्छिक लाभ और संगठन को क्षति पहुंचाने के उद्देश से कार्य कर रहे हैं।

बताया गया कि संगठन ने लगातार कई बार मंडलीय प्रबंधन से स्थानीय समस्याओं को लेकर वार्ता की लेकिन मंडलीय प्रबंधन द्वारा कोई सार्थक प्रयास या कार्यवाही नही की गई । इसके विपरीत द्वेष भावना के तहत अवर अभियंताओं की समस्याओं को दरकिनार कर मात्र कार्यवाही ही की जा रही हैं। केबल अवर अभियंता और संगठन के पदाधिकारियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है जिसका बैठक में पुरजोर विरोध किया गया।

बैठक में इं राजकुमार क्षेत्रीय सचिव झांसी ने सभी को संगठित रहने और एकजुट होकर संयमित होकर गलत का विरोध करने को कहा। बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष रामकुमार ने की। संचालन जनपद सचिव रोहित कुशवाहा ने किया। बैठक में अवर अभियंता इं० मोहित कुमार, इं० नरेंद्र, इं० विक्रम, इं शैलेंद्र, इं० एल एन वर्मा, इं रामनरेश, इं रामकरण, इं दीपक, इं राजीव, इं ऋतिक गुप्ता, इं निशांत आदि सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।