साथी अधिवक्ताओं के साथ पीड़ित ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

झांसी। पुश्तैनी भूमि पर अवैध कब्जा कर जान से मारने की धमकी दिए जाने पर पीड़ित अधिवक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बाद अब जिलाधिकारी से दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही व उनकी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।
थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत मातन पुरा निवासी अधिवक्ता आदित्य शर्मा ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी पुश्तैनी आराजी संख्या 1490ख रक्बा 0.51 हेक्टेयर भूमि मुख्य बाजार चिरगांव में स्थित है ।उनका न्यायालय सिविल जज (सी०डि०) में उक्त सम्पत्ति के बावत मुकदमा विचाराधीन है ।18 दिसंबर 2023 को कोर्ट अमीन न्यायालय के आदेशानुसार मौका मुआयना हेतु विवादित स्थल पर मौके का मुआयना कर नक्शा नजरी बनाने, पैमाइश हेतु गये थे। मौके पर उन्हें व विपक्षी मुकेश गुप्ता को बुलाया गया था। मौके की पैमाइश करते समय मुकेश गुप्ता ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक की साइड चल रही है अगर तुम पैरवी करोगे व निर्माण कार्य करने में हस्तक्षेप करोगे तो तुम्हें झूठे मुकदमें में बंद करवा दूंगा। आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक के संरक्षण व सत्ता की हनक में अधिवक्ता की पुश्तैनी भूमि के अलावा सरकारी भूमि पर भी अवैध रूप से कब्जा जमाने वाले भूमाफिया के खिलाफ कई बार पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही न किए जाने से भूमाफिया द्वारा क्षेत्रीय विधायक के नाम पर उनकी जमीन पर अवैध रूप से जबरदस्ती ताकत के बल पर अपने अन्य सहयोगियों सहित कब्जा करने का प्रयास कर रहा है जिसमें प्रशासन तहसीलदार, लेखपाल, मुकेश गुप्ता को पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। भूमाफिया से जान-माल का खतरा बताते अधिवक्ता आदित्य शर्मा के साथ महावीर शरण,राजदेव सिंह ,विनय तिरपाठी , विजय श्रीवास्तव, साधना सिंह, हर्षना उदय, रामजी शांडिल्य, राजीव निगम, महेन्द्र जोशी, अभिषेक निगम, श्रीमती गीता बौद्ध, प्रशांत शर्मा, कालका कुशवाहा आदि अधिवक्ताओं ने आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर मौके पर निर्माण करने से तत्काल रोके जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।