कुलियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया
झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैटरी कार के संचालन से आर्थिक नुकसान होने पर कुलियों ने हड़ताल करते हुए प्लेटफार्म पर धरना देकर बैटरी कार संचालन की रोकने की मांग की है।
सोमवार को कुली यूनियन के अध्यक्ष गोलू ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों कुलियों ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार संचालन का विरोध करते हुए प्लेटफॉर्म पर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि बैटरी कार दिव्यांग, बुजुर्ग के लिए संचालित की जाए इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं। लेकिन इस कार के द्वारा लगेज भी लाया ले जाया जा रहा है। जिससे कुलियों का रोजगार समाप्त हो सकता है।
उन्होंने कहा कि वह धरना जब तक देंगे जब तक वैटरी संचालित कार को नियम बनाकर रेलवे केवल दिव्यांग और बुजुर्ग यात्री के लिए ही चलाएगी अगर इससे माल लगेज लाया ले जाया जाएगा तो उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
आपको बता दे कि इससे पूर्व में बैटरी कार संचालन के विरोध में आल इण्डिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन के राष्ट्रीय सचिव गोलू ठाकुर के नेतत्व एवं झाँसी मंडल सहयोगी कलीम मकरानी ने झाँसी के कुलियों के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया था । ज्ञापन में बताया गया की वर्तमान समय में कुलियों की दैनिक आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब चल रही है कई दिनों तक कुलियों की बोनिया भी नहीं हो पा रही है इस दौरान झाँसी रेलवे स्टेशन पर वेटरी कार का संचालन होता है तो कुलियों का काम पूर्ण रूप से ख़त्म हो जायेगा इन सब बातो को लेकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sn DCM) ने कुलियों को आश्वासन दिया था की भविष्य में ऐसा कोई भी निर्णय लिया जायेगा बह कुलियों की स्थिति को देखते हुए लिया जायेगा। इसके बावजूद बैटरी कार का संचालन शुरू करने से कुलियों में जबरदस्त आक्रोश है। देखना है कि रेल प्रशासन क्या निर्णय लेता है।














