गजाला खान को मिला सीनियर मिस इंडिया- 2025 का खिताब

बेस्ट क्रिएटर 2025 का अवार्ड टीकमगढ़ की संध्या तिवारी ने जीता

झांसी। “एस के इवेंट कंपनी एण्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस एंड एस के अकैडमी आफ आर्ट सोसाइटी” द्वारा दो दिवसीय बुंदेलखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 कार्यक्रम गवर्नमेंट म्यूजियम राजकीय संग्रहालय में सम्पन्न हुआ। फिल्म फेस्टिवल की सबसे पहली संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने वाली संस्कृत फिल्म मुद्राराक्षस से शुरुआत किया गया।

इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड के अलावा इंडिया के कोने – कोने से लगभग इस फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म, एल्बम सॉन्ग, लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, एड फिल्म आदि लगभग 25 प्रोजेक्ट पर्दे पर स्क्रीनिंग किए गए। सभी फिल्म मेकर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में कलाकारों के टैलेंट को बढ़ावा व मंच देने हेतु उनकी प्रतिभा निखारने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता भी किया गया। जिसमें ज्यूरी मेंबर मिसेज नेहा तिवारी, मिसेज बुंदेलखंड 2024 प्रियंका सोनी, मिसेज बुंदेलखंड 2025 शोभना वर्मा, निर्णायक मंडल द्वारा विनर बनाए गए।

कार्यक्रम में सीनियर मिस इंडिया 2025 फर्स्ट विनर का खिताब मिस गजाला खान के नाम किया गया। फर्स्ट रनरअप रही रागिनी यादव, सेकंड रनरअप रही रेनू यादव, और क्वीन ऑफ़ सीनियर मिस इंडिया की विनर बनी छतरपुर की “प्रिया बुंदेली” इनको ताज पहनाकर कर विनर की ट्रॉफी दी गई। इसके अलावा बेस्ट क्रिएटर अवार्ड 2025 की विनर रही टीकमगढ़ की मिसेज संध्या तिवारी। इन्होंने बेस्ट क्रिएटर की ट्रॉफी हासिल की और नगद पुरस्कार इक्कीस हजार रुपए विजेताओं को दिए गए। इसके अलावा फेस्टिवल में ही एसके फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले न्यू एल्बम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया जिसका टाइटल है “दुनिया की धाएं धाएं धाएं” एल्बम के सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

फेस्टिवल में एक्टिंग से जुड़े सभी सब्जेक्ट पर वर्कशॉप भी किया गया जिसमें काफी कलाकारों को बहुत कुछ सीखने को मिला। ये फेस्टिवल बुंदेलखंड झांसी में कराने का हमारा उद्देश्य है कि हमारे बुंदेलखंड में बाहर देश विदेश से सभी हमारे बुंदेलखंड पर्यटक आए यहां के लोगो को रोजी रोजगार मिले। और बुंदेलखंड फिल्म जगत को बढ़ावा मिले बुंदेलखंड में भी कलाकारों को रोजी रोजगार के लिए फिल्म इंडस्ट्री तैयार हो।

बुंदेलखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने लगभग 150 से ऊपर लोगों का सम्मान किया जिसमें कुछ ऐसे भी शख्स रहे जिन्होंने अपना पूरा जीवन फिल्म में लगा दिया और फिल्म जगत को एक नई पहचान दिलाई। इसमें जिन्होंने अमिताभ बच्चन, सलमान खान और भी काफी बड़े बड़े प्रोजेक्ट किए बुंदेलखंड बांदा जिले के रहने वाले जितेंद्र विद्यासागर द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा और स्व राज दुबे, देवदत्त बुधौलिया, वरिष्ठ पत्रकार प्रोड्यूसर शकील खान, नीतीश सिंघल, एक्टर आरिफ शहडोली, सौरभ शर्मा, नवीन चंद्र शुक्ला, कबीर खान, आनंद कुमार सक्सेना, अजय कुमार निगम, अनुपम सक्सैना, इन सभी हस्तियों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा सोसायटी व फिल्म प्रोडक्शन के मेंबर राजू झा कोरियोग्राफर, अनिल साहू, अजय मिश्रा, राकेश महोत्रा, राजेश रानी, अतुल साहू, हैदर अली, संजना, रफी मंसूरी, वैभव, युसूफ खान, साजिद खान, दिवेश वर्मा, भूरा प्रधान, सुंदर लिखार, रिमझिम मांझी, काजल कुशवाहा, अनीस मलिक (बबलू भाई), प्रदीप मनचला को भी पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, व कांग्रेस नेता राहुल रिछारिया रहे। संचालन सुंदर लिखार ने किया। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी शिवम यादव रहे। अंत में फेस्टिवल आयोजक, एक्टर, डायरेक्टर समीर खान ने आभार व्यक्त किया।