पंचवटी स्थित पांडेय कॉलोनी के घर से 30 तोला सोना और ढाई लाख रुपए चोरी गए
झांसी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी में पांडेय कॉलोनी में ग्राम पंचायत विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सूने मकान के ताले तोड़ कर शातिर चोर लाखों का माल उड़ा ले गए। घटना देख कर गृह स्वामनी बेहोश हो गई। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।
ग्राम पंचायत विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी अरुण कुमार ने पांच साल पहले कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी में पांडेय कॉलोनी में मकान बनाया था। यहां पर अरुण अपने परिवार पत्नी संगीता, बेटे सक्षम और बेटी पायल के साथ रहते हैं। वहीं, उनके घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर उनका चचेरा भाई शिवम रहता है। अरुण ने बताया कि 23 नवंबर को भाई शिवम की बारात मध्य प्रदेश के दतिया जाना थी। बारात की पूरी जिम्मेदारी उन पर थी। इस वजह से अरुण अपने परिवार के साथ शाम को चाचा के घर जाकर घर में ताले लगाकर चले गए थे।
23 नवंबर को सभी लोग बारात में गए और 24 नवंबर को बारात लौटकर झांसी आ गई। इसके बाद अरुण अपनी पत्नी संगीता के साथ घर आराम करने पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। ताला टूटा देखकर संगीता वहीं बेहोश हो गईं। उन्होंने अंदर जाकर कमरों में रखी अलमारियों और लॉकर की जांच की तो घर से सारा कीमती सामान चोरी होने की जानकारी मिली।
इस घटनाक्रम की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरों का मुआयना किया और चोरों के सुराग तलाशने में जुट गई। अरुण कुमार ने बताया-उनके घर की दो अलमारी में पत्नी को ससुराल और मायके से मिला लगभग 30 तोला सोना के आभूषण रखा था। चाची ने बेटे के रिसेप्शन की व्यवस्था के लिए दिए ढाई लाख रुपए भी अलमारी में रखे थे। चोर पूरा माल और नगदी ले गए। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।














