झांसी। देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में रमेश प्रजापति हत्याकांड का 25 हजार का इनामी आरोपी जितेंद्र प्रजापति पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ मुस्तरा क्षेत्र में उस समय हुई जब फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीम तलाश कर रही थी।

गौरतलब है 13 नवंबर को पंचवटी कॉलोनी में दारू पार्टी के दौरान हुए विवाद के दौरान जितेंद्र प्रजापति ने बिजली के तार का इस्तेमाल कर रमेश प्रजापति की हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने जितेन्द्र सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। नामजद दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी जितेंद्र घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि जितेंद्र मुस्तरा इलाके में छिपा हुआ है और किसी दूसरी जगह फरार होने की कोशिश कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके पैर में जा लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार, कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जांच में पता चला है कि जितेंद्र प्रजापति यूपी और एमपी के कई थानों में लूट, मारपीट, धमकी और अवैध गतिविधियों से जुड़े मामलों में वांछित है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से लगातार ठिकाने बदल रहा था ताकि गिरफ्तारी से बच सके।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि हत्या की वारदात से जुड़ी और जानकारी सामने आ सके। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि घटना के पीछे कोई और साजिश या विवाद तो नहीं था।