झांसी। पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराध व अपराधियों के खिलाफ जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोग प्रलोभन में आकर साइबर अपराध का शिकार नहीं हो सके। इसके बावजूद अपराधी वेव साइट, पोर्टल आदि पर प्रलोभन के विज्ञापन देकर ठगी कर रहे है। ऐसे ही दो साइबर फ्रॉड करने वालों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 57 हजार पांच की नकदी और दो मोबाइल फोन बरामद किए है।
पूछताछ में पकड़े गए साइबर अपराधियों ने अपने नाम पंचवटी कॉलोनी निवासी शरीक सिद्धकी और मोहम्मद साजिद बताया। पुलिस को दोनों ने बताया कि वह लोग कामरान और उसके साथियों के साथ गिरोह बनाकर साइबर अपराध करते थे ओर उसमें से आने वाली रकम अपना खर्चा चलाया करते थे।














