• रेलवे स्टोर से चोरी का माल मिला
    झांसी। आरपीएफ मण्डल सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी के दिशा निर्देश में निरीक्षक रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में आज उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह प्रधान आरक्षी रवेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र मौर्या, आरक्षी रामकुमार यादव, वरुण दीक्षित व अरुण सिंह राठौर तथा रे0सु0ब0 डिटैक्टिव विंग के सहायक उप निरीक्षक वी0एस0 राजपूत द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु पतारसी-सुरागरसी की जा रही थी। इसी दौरान झांसी-ललितपुर अप लाइन के पास किमी नम्बर 1126/09 से पूर्व करीबनन 20 मीटर की दूरी पर दो युवक एक प्लास्टिक की बोरी में चोरी कर रेल सम्पत्ति लेकर जाते दिखाई दिए। इस पर दोनों को घेराबंदी कर आरपीएफ टीम ने दबोच लिया। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें रेलवे ओएचई लाइन से सम्बन्धित पार्ट- एक अदद् दो चक्के वाली पुली, एक अदद् 1 चक्के वाली पुली, दो अदद् करीबन 1-1 मीटर लम्बी रॉड एवं एक अदद् क्लैम्प भरे मिले। इस रेल सम्पत्ति को उक्त व्यक्तियों द्वारा रेलवे क्षेत्र में स्थित वरिष्ठ खण्ड अभियंता विद्युत निर्माण उ0म0रे0 झांसी कार्यालय सह स्टोर से चोरी करना स्वीकार किया।
    पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम क्रमश: जमाल रजा पुत्र सईद मोहम्मद निवासी टंकी के पास पुलिया नम्बर 9 थाना प्रेमनगर झांसी व जावेद उर्फ शानू पुत्र जहीर निवासी जामा मस्जिद कुए के पास पुलिया नम्बर 9 थाना प्रेमनगर जिला झांसी बताया। उक्त दोनों के विरुद्ध धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट के तहत प्रकरण पंजीकृत कर रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।