- पारीछा-चिरगांव के मध्य घटना से दहशत
झांसी। उमरे के झांसी मण्डल अंतर्गत झांसी-कानपुर रेल लाइन पर पारीछा-चिरगांव के मध्य इंजीनियरिंग फाटक नम्बर 133 पर गत मध्य रात्रि में आधा दर्जन व्यक्तियों द्वारा जबरन क्रासिंग गेट खुलवाने का प्रयास किया। गेट नहीं खोलने पर ऑन ड्यूटी गेटमैन पर लोहे की राड व लातघूंसों से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। गेटमैन को रक्तरंजित हालत में उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया।
बताया गया है कि झांसी-कानपुर रेल लाइन पर पारीछा-चिरगांव के मध्य इंजीनियरिंग फाटक नम्बर 133 पर गेटमैन कालका प्रसाद डयूटी कर रहा था। गत रात लगभग 12 बजे गाड़ी नम्बर 9313 डाउन के लाइन पर होने के कारण गेटमैन ने क्रासिंग गेट बंद कर दिया था। इस पर लगभग आधा दर्जन व्यक्ति गेट पर पहुंचे और गेट खोलने का दबाव बनाया। गेट मैन द्वारा गाड़ी आने का हवाला देते हुए गेट खोलने से इंकार कर दिया तो उक्त व्यक्ति विवाद पर उतर आए और गालीगलौज करते हुए गेट मैन पर सरिया व लातघूंसों से हमला कर दिया। इस हमले में गेट मैन रक्त रंजित होकर बेहोश हो गया। यह देख कर हमलावर मौके से भाग निकले।
इस हमले में गेट मैन का सिर फट गया और उसके पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन आ गयी। इस घटना की सूचना गेट मैन कालका प्रसाद ने चिरगांव स्टेशन पर दी। इस पर तत्काल गेट पर अन्य रिलीवर कर्मचारी लखन व राजकुमार कुशवाहा को भेजा गया। इसके बाद डायल 100 को काल कर बुला लिया गया और घायल व बेहोश गेट मैन कालका प्रसाद को उपचार के लिए रात में ही मेडिकल कालेज भेजा दिया गया। हमलावर मियांपुर गांव के बताए गए हैं। इस घटना की सूचना आरपीएफ व सिविल पुलिस थाने को दे दी गयी है।












