झांसी। 1 दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में झाँसी मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों को नवम्बर माह के दौरान उनके सतर्कता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य हेतु संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि रेल संचालन एक अत्यंत संवेदनशील कार्य है, जिसमें सतर्कता और त्वरित निर्णय अत्यधिक महत्वपूर्ण है। समय-समय पर ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित करना न केवल उनके कार्य की सराहना है बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करता है।
इस क्रम में मंडल के अधीन कार्यरत निम्नलिखित कर्मचारियों को आज संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया I
1. श्री रफीक मुहम्मद, ट्रैक मैन, बाँदा
2. श्री परवेज़ आलम, ट्रैक मैन, जाखलौन
3. श्री चन्दन कुमार, ट्रैक मैन, जाखलौन
4. श्री सतीश कुमार, ट्रैक मैन, चित्रकूट धाम कर्वी
5. श्री जावेद, ट्रैक मैन, झाँसी
6. श्री रामकेश मीना, ट्रैक मैन, ग्वालियर
7. श्री जनक सिंह, ट्रैक मैन, ग्वालियर
8. श्री मनीराम, स्टेशन प्रबंधक, तालबेहट
9. मनीष कुमार मीना, कांटे-वाला, रायरू
10. श्री प्रवीण यादव, ट्रेन मेनेजर, झाँसी
11. श्री द्वारिका प्रसाद, कांटे-वाला, जाखलौन
12. श्री एम् के मीना, मुख्य लोको निरीक्षक, झाँसी
13. श्री हरीश साहू, लोको पायलट, झाँसी
मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि भविष्य में भी वे सतर्कता, जिम्मेदारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने में अपना योगदान देते रहेंगे। इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा प्रेम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर(समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे संजय कुमार तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन उपस्थित रहे I














