• जिले को मांगी 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति
    झांसी। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि.आगरा (उ.प्र.) लिखे पत्र में बताया कि जनपद झांसी में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति पूरे 24 घंटे में मात्र 6 से 8 घंटे ही की जा रही है। जिससे इस उमस भरी भीषण गर्मी में जनपद वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि मंडल मुख्यालय पर 24 घंटे, जिला मुख्यालय पर 20 घंटे व तहसील स्तर पर 8 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए परंतु जनपद झांसी के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता के द्वारा सरकार के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है एवं रोस्टर के माध्यम से गलत आंकड़े भरकर उच्च स्तरीय अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। अधिकारियों का अपने अधीनस्थ कर्मियों पर भी कोई नियंत्रण नहीं है जिस कारण यह समस्या और भी दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही है जिससे जनाक्रोश उत्पन्न होने की संभावना बन गयी है। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा विद्युत विभाग के स्थानीय उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की गयी परन्तु कोई संतुष्टि पूर्वक उत्तर नहीं मिला। अनुरोध है कि जनहित में शासन के निर्देशों का संज्ञान लेते हुए जनपद झांसी में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे जनाक्रोश की स्थिति उत्पन्न न हो व कृत कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।