झांसी। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय इलाहाबाद से आये सीसीएम/पीएस एसपी वर्मा एवं सीई/टीएमसी आरके अग्रवाल द्वारा झांसी स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं एवं साफ सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सर्कुलेटिंग एरिया के रेनोवेशन, पीआरएस शिफ्टिंग, रैंप, लिफ्ट, एस्केलेटर, बुकिंग ऑफिस, एटीवीएम, यात्री शेड तथा कैटरिंग स्टालों इत्यादि की जाँच की गई। निरीक्षण में झाँसी स्टेशन पर साफ सफाई एवं यात्री सुविधाओं को अधिकारियों द्वारा सराहा गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (सामान्य) भीम राज धन्ना, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूर संचार इंजीनियर अमित गोयल, मंडल इंजीनियर (हेडक्वार्टर) एमपी कुशवाहा, स्टेशन निदेशक राजा राम राजपूत के साथ पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे।