अफसरों ने लिया जायजा, समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश
झांसी। ऐतिहासिक प्राचीन लक्ष्मीताल पर प्रतिमा विसर्जन स्थल की दयनीय स्थिति, गंदगी आदि को देख कर अधिकारियों का दल हतप्रभ रह गया। अधिकारियों ने प्रतिमा विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई कर हालत में सुधार करने के निर्देश दिए।
दरअसल, गुरूवार को थाना कोतवाली परिसर में गणेश उत्सव, जलविहार एवं मोहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेठी की बैठक में जलविहार समिति के का. अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व महामंत्री पीयूष रावत ने बताया था कि लक्ष्मी ताल स्थित प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल की स्थिति बेहद दयनीय है। कुंड में बेहद गंदगी व्याप्त हैं, कीचडय़ुक्त पानी में से बदबू आती है। ऐसे माहौल में वहां मूर्तियों का विसर्जन अशोभनीय होगा। बैठक में विसर्जन स्थल के निकट समुचित पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा, मार्ग व्यवस्था आदि पर भी ध्यान देने की मांग रखी थी। इस पर अधिकारियों ने मौका मुआयना कर समस्याओं के निदान कराने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट राम प्रकाश व एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी आदि ने लक्ष्मी ताल स्थित विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर दयनीय हालत को देखा और सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जल्द ही स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दियें। इस दौरान जलविहार समिति के अध्यक्ष बृजबिहारी उदैनिया, महामंत्री पीयूष रावत, का. अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, विजय जैन, अनिल दीक्षित, राजेश बिरथरे, किशन सरवारिया, अतुल किल्पन, भूपेन्द्र रायकवार आदि मौजूद रहे।