झांसी। जिले के टहरौली थाने के हिलगनी गांव में रविवार सुबह सड़क किनारे युवक का खून से लथपथ शव मिला । युवक के शरीर पर चोट के निशान व आसपास खून भी फैला था। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कथित आरोपी के घर पर परिजनों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गांव में पुलिस तैनात है।
गुरसराय थाना के बड़ोखर गांव निवासी गोविंद (18) पुत्र राम सिंह खंगार ट्रैक्टर में मूंगफली लाद कर निकला था। उसका शव रविवार सुबह टहरौली के हिलगनी गांव के बाहर बरामद हुआ। सूचना पर उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए। हत्या का आरोप लगाते हुए उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस फोर्स भी जा पहुंचा। उधर, मौत से आक्रोश में आये परिजन कथित आरोपियों के गांव बड़ोखर जा पहुंचे। उन्होंने आरोपी के परिजनों के साथ मारपीट कर दी। उसके घर में तोड़फोड़ की। मृतक के परिजनों का आरोप है धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई। हंगामे की सूचना पर गुरसराय पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया। गोविंद के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सही बात मालूम चल सकेगी। सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वहीं पूरी घटना पर एसपी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि ग्राम भड़ोखर निवासी 18 साल के युवक का शव थाना टहरौली क्षेत्र में मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों की ओर से आवेश में आकर अपने गांव के ही दूसरे पक्ष के घर में तोड़फोड़ और मारपीट भी की. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।